logo

तहसील क्षेत्र में वार्षिक उत्सव में भामाशाह सम्मान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम प.स.प्रधान गणेशराम जाट व नगरपालिका अध्यक्ष माया देवी ने की शिरकत

तहसील क्षेत्र में वार्षिक उत्सव में भामाशाह सम्मान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
प.स.प्रधान गणेशराम जाट व नगरपालिका अध्यक्ष माया देवी ने की शिरकत टोंक/दूनी(हरि शंकर माली)।देवली उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को वार्षिक उत्सव देवली पंचायत समिति के प्रधान गणेशराम जाट के मुख्य आतिथ्य एवं नगर पालिका अध्यक्ष माया देवी बलाई की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी भंवर लाल कुम्हार ने बताया कि वार्षिक उत्सव में विद्यालय में 15 लाख रुपए की लागत से विद्यासागर सभागार बनाने वाले भामाशाह के सम्मान के साथ विभिन्न भामाशाहों का सम्मान किया गया। इससे पूर्व अथितियों द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित किया। विद्यालय परिवार ने उपस्थित अथितियो का माला साफा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
वही जलसिना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि देव लाल मीणा विशिष्ट महेंद्र सैनी, राजारामजी मीणा, कैलाश पारीक, लादू लाल मीणा, मदन लाल मीणा,गोकुल मीणा, स्थानीय विद्यालय से रमेश चंद्र वर्मा, विद्यालय प्रतिनिधि के रूप में पीईईओ बजरंग लाल मीणा, राजेंद् वर्मा,परशुराम जाट ,सुरेश कुमार मीणा प्रधानाचार्य प्रकाश चौधरी आदि उपस्थित रहे।
दूनी कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कुम्हार ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की सांस्कृतिक प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया कि वार्षिक उत्सव में छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लेकर कविता,भाषण,नाटक,गीत, एवं नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को रोचक बना दिया। कार्यक्रम में अथितियो द्वारा शिक्षा,खेल,सांस्कृतिक गतिविधियों स्काउट,एनएसएस, एसपीसी,समाज सेवा विभिन्न आदि क्षेत्रों में होनहार विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र शील्ड प्रदान सम्मानित किया गया । इस अवसर पर आवा सरपंच दिव्यांश महेंद्र भारद्वाज,भामाशाह भंवर लाल साहू,जिला परिषद सदस्य मनराज सैनी,पूर्व जिला परिषद सदस्य माया भारती,महात्मा गांधी विद्यालय की प्रधानाचार्य कैलाश वर्मा,राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री प्रमोद स्वर्णकार, ग्वालशक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश मेहरा,पेंशन संघ अध्यक्ष प्रेम राजोरा, सेवानिवृत नायब तहसीलदार राधेश्याम सेन,पूर्व सरपंच गोपाल गुर्जर,राज्य स्तर पर सम्मानित सेवानिवृत शिक्षक सत्यनारायण तिवाड़ी, केसर लाल जाट,दशरथ लाल पारीक,कल्याणमल नामा गणपत सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।

19
11715 views